Prize / Honour

Rajbhasha Keerti 2019-20 Award to NITIE

NITIE has been honored with Rajbhasha Keerti Award in the 'B' region by the Ministry of Home Affairs, Govt. of India for the year 2019-20 for the excellent implementation of Official Language Hindi in the Institute. Dr. Basavaraj Swamy, Registrar received the prestigious award on behalf of the Institute from Shri Ajay Kumar Mishra, Hon'ble Minister of State for Home Affairs, Govt. of India at a grand function organized at Plenary Hall, Vigyan Bhavan, New Delhi on 14th September 2021 on the occasion of Hindi Day. On this occasion, Shri Nishit Pramanik, Hon'ble Minister of State for Home Affairs and Shri Sanjeev Kumar, Secretary (OL), Ministry of Home Affairs, Govt. of India were present on the dais. Prof. Nikhil K. Mehta, Assoc. Professor and Md. Aftab Alam, Hindi Officer, NITIE were also present on this occasion.

It's worth noticing that earlier NITIE had been honored Six times with "Official Language Award" for the year 2005-06, 2007-08, 2013-14, 2014-15, 2017-18 and 2018-19 for the excellent implementation of Official Language Hindi in the Institute. Prof. Manoj Kumar Tiwari, Director of the Institute expressed this as a great achievement for NITIE & reiterated the commitment to speed up Hindi Implementation in the Institute in the coming years

Rajbhasha Keerti 2019-20

Rajbhasha Keerti 2019-20

 


माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के करकमलों से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार ग्रहण करते हुए मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी, नीटी। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय तथा श्री किशन रेड्डी उपस्थित हैं

नीटी को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने ”ख” क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु संस्थान को 2018-2019 के लिए द्वितीय राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से पुरस्कृत किया है. दि. 14 सितंबर, 2019 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हिंदी दिवस पर आयोजित एक भव्य समारोह में संस्थान के हिंदी अधिकारी मो. आफताब आलम ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के करकमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया|

राजभाषा विभाग, भारत सरकार की ओर से हर वर्ष सर्वोच्च राजभाषा पुरस्कारों की प्रविष्टियां मंगवाई जाती हैं जिसमें देशभर के केंद्र सरकार के सरकारी कार्यालय / संस्थान / उपक्रम, आदि अपने यहाँ हो रहे हिंदी कार्यान्वयन की रिपोर्ट भेजते हैं. इनमें से नीटी को इस सर्वोच्च राजभाषा पुरस्कार के लिए चुना जाना संस्थान के लिए अत्यंत गौरव व हर्ष का विषय है|

गौरतलब है कि इससे पहले नीटी को राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए पाँच बार यथा- वर्ष 2005-06, 2007-08, 2013-14, 2014-2015 तथा 2017-2018 में राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. संस्थान के निदेशक ने इसे नीटी की बड़ी उपलब्धि बताया और संस्थान के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही, उन्होंने संस्थान में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन को भविष्य में निरंतर जारी रखने की अपील की|

 


टॉलिक राजभाषा पुरस्कार

नीटी को राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (टॉलिक) की ओर से 6 बार पुरस्कृत किया गया है. विवरण निम्नानुसार है

  1. 2012-2013 - द्वितीय (18.8.2015)
  2. 2011-2012 - प्रथम पुरस्कार
  3. 2008-2009 - द्वितीय पुरस्कार
  4. 2006-2007 - द्वितीय पुरस्कार
  5. 2005-2006 - तृतीय पुरस्कार
  6. 2004-2005 - तृतीय पुरस्कार

Rajbhasha Keerti Award for the 6th time

NITIE is honoured to be awarded Rajbhasha Keerti Award for the 6th time